‘पोलिंग सेंटर पर डटे रहें एजेंट, चुनाव आयोग देर से अपडेट कर रहा है डेटा…’, हरियाणा में पिछड़ते ही कांग्रेस ने लगाया आरोप

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा में हो रही देरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग जानबूझकर डेटा को धीरे-धीरे अपडेट कर रहा है, जिससे नतीजों में पारदर्शिता को खतरा पैदा हो रहा है. कांग्रेस के नेता जय राम रमेश ने कहा, “चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है. इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रक्रिया मतदाताओं के अधिकारों का हनन कर रही है और चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को प्रभावित कर रही है. जय राम रमेश ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह नतीजों को तेजी से और सही तरीके से साझा करे, ताकि मतदाता और जनता का विश्वास बना रहे. इस बीच, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, “ये ट्रेंड बदलेगा. चुनाव आयोग की वेबसाइट डेटा अपडेट नहीं कर रही है. हमारे डेटा में कांग्रेस आगे चल रही है. तस्वीर पलटेगी.” उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा, हम अपने एजेंट से अपील करते हैं कि अपने-अपने पोलिंग सेंटर्स पर डटे रहें.

Advertisements
Advertisement