कांग्रेस ने भी 20-25 बार ये प्रोसेस की… SIR के विरोधी विपक्ष को कंगना रनौत का जवाब

बिहार में हो रही वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) को लेकर विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है. वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इसको लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. कंगना रनौत ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कहा, SIR एक बहुत ही जरूरी कार्रवाई है. जोकि हर सरकार करती है. कांग्रेस ने भी अपने टाइम पर 20-25 बार यह . हुई है.

कंगना रनौत ने आगे कहा, मुझे जो अनुमान है उसके हिसाब से बहुत सालों से यह हुई नहीं है. तो इसकी तो हमें खुद डिमांड करनी चाहिए. इससे सामने आएगा कि कौन इस देश के नागरिक हैं, कौन जो बाहर से घुसपैठिए आकर यहां बसे हुए हैं. किस-किस को यहां पर वोट देने का अधिकार नहीं है. किस-किस को अधिकार है. तो अगर सरकार यह पता करती है जोकि एक संवैधानिक प्रक्रिया है, इसको अगर सरकार कर रही है तो इसमें इनको क्यों तकलीफ हो रही है. साथ ही विपक्ष लगातार पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रहा है. सांसद ने इस पर कहा, पारदर्शिता के लिए ही यह सरकार यह काम कर रही है.

कंगना ने साधा विपक्ष पर निशाना

इससे पहले भी कंगना ने बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट रीविजन को लेकर टिप्पणी की थी. कंगना ने कहा था, विपक्ष सिर्फ हंगामा करता है, उसे देश या लोकतंत्र की परवाह नहीं है. कंगना ने विपक्ष के सदन में प्रदर्शन को लेकर कहा था कि ये लोग हर दिन सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं और संविधान का गला घोंट रहे हैं.

65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

बिहार में चुनाव नजदीक है. इसी बीच वोटर लिस्ट रीविजन जहां एक तरफ किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष इसको लेकर हमलावर है और लगातार सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इससे कुछ वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं बीजेपी इसे लोकतांत्रिक सुधार की दिशा में जरूरी कदम बता रही है. हालांकि, इसी बीच रविवार को चुनाव आयोग ने बिहार में SIR के पहले चरण का अंतिम आंकड़ा जारी किया है. इसके तहत, बिहार में वोटर रिवीजन के बाद कुल 7.24 करोड़ मतदाता हैं. साथ ही 65 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए हैं. जिनके नाम हटाए गए हैं, उनमें मृत, विस्थापित और विदेशी वोटर शामिल हैं.

Advertisements
Advertisement