केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (18 सितंबर 2025) को वोट चोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा को घुसपैठिया बचाओ यात्रा करार दिया. बिहार के रोहतास में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विकास के मुद्दों की अनदेखी करने और बांग्लादेश से आने वाले अवैध घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया.
फेक नैरेटिव फैलाती है कांग्रेस: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस हर बार फेक नैरेटिव फैलाती है. राहुल गांधी ने एक यात्रा की… उनकी यात्रा का विषय वोट चोरी नहीं था. उनका विषय अच्छी शिक्षा, रोजगार, बिजली, सड़कें नहीं थी, बल्कि बांग्लादेश से आए अवैध घुसपैठियों को बचाना था. यह राहुल गांधी की घुसपैठिया बचाओ यात्रा थी.“
कांग्रेस की यात्रा पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री ने पूछा, “क्या घुसपैठियों को वोट का अधिकार या मुफ्त राशन होना चाहिए? क्या घुसपैठियों को नौकरी, घर, 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलना चाहिए? हमारे युवाओं के बजाय राहुल गांधी वोट बैंक घुसपैठियों को नौकरी दे रही है.”
‘कांग्रेस की यात्रा का उद्देश्य घुसपैठियों को बचाना’
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘आप (बीजेपी कार्यकर्ता) जानते हैं कि इसका उद्देश्य क्या था? इसका उद्देश्य बांग्लादेश से आये घुसपैठियों की रक्षा करना था. आपको पूरे राज्य में जाना चाहिए, हर घर में जाना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि यदि वे (विपक्षी गठबंधन) सत्ता में आ गए तो बिहार का हर जिला घुसपैठियों से भर जायेगा.’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कांग्रेस नेताओं ने पहले भी इसी तरह की रणनीति अपनाई थी जब उन्होंने आरोप लगाया था कि हम अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
‘एनडीए की सरकार को मजबूत बनाना होगा’
रोहतास जिले के डेहरी में 10 जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अन्य दलों में नेता चुनाव जीतते हैं, लेकिन बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही चुनाव जीतते हैं.
उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने आरजेडी और उनके सहयोगियों को सरकार चलाने का मौका दिया, लेकिन वहां फिरौती और हत्या जैसी घटनाएं होने लगीं. इससे राज्य की समृद्धि नहीं हो सकती. अगर युवाओं को आगे बढ़ना है और बिहार को विकास की राह पर ले जाना है तो आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूत बनाना होगा.”