भूपेश बघेल का काफिला रोकने का मामला, भिलाई 3 थाने में कांग्रेस और भाजपाइयों का हंगामा

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में सोमवार को भिलाई 3 थाने में जमकर हंगामा हुआ. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-” भूपेश बघेल के कारकेट को रोकने के मामले में कुछ लोगों का नाम सामने आया था. जिसमें एक आरोपी अमित लखवानी मार्केट में घूम रहा था. इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर ने लखवानी को मार्केट से उठाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर भिलाई 3 थाना लेकर आए. इसी मामले को लेकर भाजपा नेता थाने पहुंचे और अमित लखवानी की तरफ से सभापति कृष्णा चंद्राकर और दूसरे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

कांग्रेस कार्यकर्ता और सभापति कृष्णा चंद्राकर पर कथित आरोपों पर पुलिस का बयान: थाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की कथित पिटाई के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-” सभापति कृष्णा चंद्राकर और कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे ही अमित लखवानी को थाने लेकर पहुंचे, तुरंत टीआई और स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया और अमित लखवानी को अपने सुपुर्द नामे में लिया गया. घटना के दौरान थाने में टीआई के साथ मैं खुद मौजूद था. “

“भिलाई 3 थाने में व्यवस्था संभालने के दौरान हुई गलतफहमी”: भिलाई 3 थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के हंगामे और पुलिस के साथ झूमाझटकी के मामले में छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया-” भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आवेश में आकर नारेबाजी करते हुए इंस्पेक्टर के कैबिन के अंदर गए थे. कैबिन में भीड़ बढ़ जाने के बाद सब इंस्पेक्टर के साथ व्यवस्था बनाने के दौरान इस तरह की चीजें हुई है. गलतफहमी की स्थिति बनी है. भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाकर शांतिपूर्ण ढंग से कैबिन से बाहर निकाला गया. भीड़ को तितरबितर किया गया और कैंपस के अंदर जाने को कहा गया.”

भूपेश बघेल ने लगाया काफिला रोकने का आरोप:बलौदाबाजार हिंसा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. दुर्ग में प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा-” जैसे ही हमारा काफिला सिरसा गेट पहुंचा मेरी गाड़ी रोक ली. मेरे सुरक्षाकर्मी उतरे तो उनसे धक्कामुक्की की गई. गाड़ी रोक ली गई, नारेबाजी करने लगे, गाली गलौज करने लगे. इस तरह की घटना घटी है. “

Advertisements
Advertisement