श्योपुर में कांग्रेस ने सीएम का पुतला जलायाः परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत का विरोध किया

श्योपुर : मप्र में परिवहन घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभशर्मा को मिली जमानत के विरोध में श्योपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. बुधवार शाम को श्योपुर शहर के जय स्तंभ पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का पुतला दहन किया गया.

Advertisement

इस दौरान जब वह पुतला दहन कर रहे थे तो पुलिस से उनकी हल्की झूमा झटकी हुई और पुलिस ने अधजले पुतले को पानी डालकर बुझाया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया.

 

कांग्रेस बोली- सरकार भ्रष्टाचारियों को बचा रही

जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने कहा कि वे इस जमानत का कड़ा विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम कर रही है. कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाएगी. यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर किया गया।इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements