कांकेर – बलरामपुर जिले में पुलिस कस्टडी में एक युवक गुरूचरण मण्डल की मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला मुख्यालय कांकेर के पुराने बस स्टैण्ड में कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और प्रदेश सरकार की नाकामी के खिलाफ गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झुमा-झटकी भी हुई तथा कांग्रेस जन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला फुकने में सफल रहे.
प्रदेश कांग्रेस सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि बलरामपुर में घटित घटना पुलिस प्रताड़ना और पुलिस कस्टडी में युवक की मौत सरकार की नाकामी को दर्शाता है. इसके लिए गृहमंत्री को तत्काल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने इस दौरान मीडिया के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में रोज-रोज हिंसक घटने घटित हो रही हैं जिस पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह से सरकार विफल हैं राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराधिक घटनों पर सरकार का नियंत्रण खो चुका हैं, ऐसे स्थिति में इस भाजपा के इस निकम्मी सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राज्य में रास्ट्रपति शासन लगा देनी चाहिए.
प्रदेश के बलरामपुर, कवर्धा, बलौदा-बाजार, सूरजपुर, सीतापुर सहित अन्य जिलों में भी लगातार आपराधिक घटनाए घटित हो रही है लूट, चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाए आम बात हो गई है. भाजपा के राज में पूरे प्रदेश में आराजकता का महौल हैं सरकार चलाने वाले कानून व्यवस्था को सम्भाल नहीं पा रहे हैं. सरकार की विफलता की जवाबदेही मुख्यमंत्री की बनती है और कानून व्यवस्था गृहमंत्री से संभल नहीं रहा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करती हैं.
पुतला दहन के दौरान प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंह ठाकुर, यासीन करानी, सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, इशहाक अहमद खान, मतीन खान, खोमेन्द्र उईके, शिवनारायण कुलदीप, सुमीत राय, किशन साहू, लतिप मेमन, शेष गजबिये, विनय सिंह ठाकुर, निरंजन लाठिया, लोमेन्द्र यादव, सूरज सोनकर, सादाब खान, अमन गायकवाड, मृदुला भास्कर, सोमेश सोनी, दिलीप नाग, पवन कांगे, निरंजन भास्कर सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल हुए.