Vayam Bharat

कांग्रेस ने AAP को बताया ‘अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी’, जारी किया शराब नीति पर सीटिंग MLA का ऑडियो

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं, इस बीच कांग्रेस ने AAP को अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी बताया है. AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब की लत इंसान, उसके परिवार और समाज को बर्बाद कर देती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये हम सब जानते हैं लेकिन शराब से पैसा बनाने की लत से न सिर्फ इंसान, समाज बल्कि पूरा शहर खराब हो जाता है. हम सबने देखा है कि कैसे अल्कोहल अफेक्टेड पार्टी ने शराब के जरिए पूरी दिल्ली को बर्बाद करके रख दिया. हम आपके सामने एक ऑडियो रख रहे हैं, जिसमें AAP का एक विधायक बता रहा है कि कैसे उनकी ही पार्टी के शिक्षा मंत्री-शराब मंत्री ने घोटाला किया.

मर्ज की दवा में दवा नहीं दारू की दलाली

पवन खेड़ा ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि उनके पास हर मर्ज की दवा है. हमें दवा तो नहीं दिखी, लेकिन दारू की दलाली जरूर दिखी, जिसमें पूरी सरकार डूबी रही. उन्होंने कहा कि अभी हम एक ऑडियो सुनाएंगे. यह ऑडियो नरेला के मौजूदा विधायक शरद चौहान का है, ये किसी से बात करते हुए बता रहे हैं कि जब ये और मनीष सिसोदिया साथ बैठे थे, जब विजय नायर शराब पॉलिसी लेकर आया. तब इन्होंने सिसोदिया को ऐसा करने से मना किया.

मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो चुनाव लड़ने के पैसे कहां से आएंगे? शरद चौहान ने आगे कहा- हमने गुजरात और गोवा का चुनाव लड़ा तो पैसे शराब के ठेकों से ही आए, अब पंजाब से आ रहे हैं. शरद चौहान ने ये भी बताया कि मनीष सिसोदिया ने उन्हें भी सेटलमेंट करने का ऑफर दिया था, जिसका प्लान भी बना लिया गया था, लेकिन वे बच गए.

भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ

वे अपने मन की भड़ास निकालते हुए कह रहे हैं कि मेरे मंत्री और मेरी सरकार ने पैसों के लिए गलत काम किया, क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए उन शराब कंपनियों से पैसे लिए गए हैं. केजरीवाल साफ राजनीति का नारा लगाकर सत्ता में आए थे, लेकिन इनकी असलियत अब आपके सामने है. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि एक मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोटाला किया हो.

Advertisements