लोकसभा आम चुनाव में वलसाड लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अनंत पटेल ने वलसाड में शक्ति प्रदर्शन किया. एक विशाल रैली वलसाड कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा. इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव पंड्या, वलसाड जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेशभाई पटेल समेत कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में अनंत पटेल के समर्थक भी मौजूद थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
वलसाड लोकसभा सीट पर INDI अलायंस की अन्य पार्टियों ने भी अनंत पटेल को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसलिए अनंत पटेल के नामांकन पत्र दाखिल करते समय आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए.
गौरतलब है कि अनंत पटेल फिलहाल वंसदा से कांग्रेस विधायक हैं. हालांकि, इस बार कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है. अनंत पटेल को दक्षिण गुजरात के आदिवासी इलाकों में आक्रामक छवि वाला एक प्रमुख आदिवासी नेता माने जाते हैं. उनके समर्थकों का भी एक अलग वर्ग है. वलसाड सीट पर कांग्रेस के अनंत पटेल और भाजपा के धवल पटेल के बीच समान प्रतिष्ठा की लड़ाई होगी. नामांकन पत्र भरने के बाद कांग्रेस नेताओं और अनंत पटेल ने विश्वास जताया कि इस बार कांग्रेस बड़ी बढ़त के साथ वलसाड सीट जीतेगी और केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनाएगी.