बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने महाराष्ट्र चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को ‘वाइल और प्रेडिक्टेबल’ कहा. मालवीय ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों के बयान दिखाए गए हैं.
वीडियो के पहले फ्रेम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान है, जिसमें वह राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहते हैं कि महाराष्ट्र चुनावों के दौरान राहुल गांधी वीर सावरकर पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र चुनाव चल रहे हैं. मोदी ने इसे एक अस्थायी कदम बताया और यह संकेत दिया कि राहुल गांधी केवल चुनावी हालात के चलते ऐसा कर रहे हैं.
सावरकर पर टिप्पणी का वीडियो
वहीं, वीडियो के दूसरे फ्रेम में राहुल गांधी का एक बयान दिखाया गया है. इस वीडियो में राहुल गांधी के हाथ में एक किताब है और वह लोगों को संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी इस दौरान वीर सावरकर पर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं, जो कि मालवीय के आरोप के मुताबिक, चुनाव परिणामों के बाद की प्रतिक्रिया है.
Rahul Gandhi is vile and predictable. He didn’t mention Veer Savarkar even once throughout the Maharashtra election and started spewing venom soon after the rout. Prime Minister Modi had predicted this. Credit to the people of Maharashtra for showing the abusive dynast his place. pic.twitter.com/eaaut84FBJ
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 26, 2024
पीएम ने कर दी थी भविष्यवाणी- मालवीय
इस पोस्ट में अमित मालवीय का कहना था कि राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनावों के दौरान वीर सावरकर का नाम तक नहीं लिया, लेकिन चुनाव हारने के बाद उन्होंने सावरकर पर आक्रमण करना शुरू कर दिया. मालवीय ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही राहुल गांधी के इस व्यवहार की भविष्यवाणी कर दी थी.
इसके बाद मालवीय ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महाराष्ट्र की जनता को राहुल गांधी को ‘उनकी जगह दिखाने’ का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता की जीत है, जिन्होंने राहुल गांधी जैसे राजनेता को हराया.