कांग्रेस ने किया देश का बंटवारा, बचे हिस्से को घोषित कर दिया स्वतंत्र : इंद्रेश कुमार

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का विभाजन कर पाकिस्तान और बांग्लादेश बना दिया और फिर जो हिस्सा बचा उसे स्वतंत्र घोषित कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आजादी के बाद कांग्रेस की नीतियों ने भारत को कमजोर किया।

जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ की और कहा कि अब भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए उसने चीन और पाकिस्तान को बढ़ावा दिया और तिब्बत को चीन के कब्जे में जाने दिया।

इंद्रेश कुमार ने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता के लिए देश को टुकड़ों में बांटा। पाकिस्तान और बांग्लादेश उसी राजनीति का परिणाम हैं। वहीं, तिब्बत को चीन ने कब्जा लिया और कांग्रेस सरकार ने आंखें मूंद लीं।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर उस समय सही निर्णय लिए गए होते तो भारत की सीमाएं और मजबूत होतीं।

कार्यक्रम में उन्होंने दलाई लामा का भी जिक्र किया और कहा कि भारत ने हमेशा तिब्बत के लोगों का साथ दिया है। लेकिन कांग्रेस सरकारों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिब्बत मुद्दे को गंभीरता से नहीं उठाया।

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति मजबूत हुई है और विश्व में देश की छवि बदली है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए राजनीति और सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें।

कांग्रेस पर लगातार हो रहे हमलों के बीच इस बयान ने एक बार फिर राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे चुनावी बयान बताते हुए कहा है कि आरएसएस और बीजेपी सिर्फ इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisement