Left Banner
Right Banner

कांग्रेस जनपद सदस्य ने खुद भरे सड़क के गड्ढे:युवाओं संग मिलकर दुर्घटनाओं को रोकने की पहल,

कोंडागांव के बोरगांव क्षेत्र में कांग्रेस जनपद सदस्य विक्की दास ने रविवार को नेशनल हाईवे पर बने गहरे गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू किया। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए, उन्होंने अपने युवा साथियों के साथ मिलकर सीमेंट और गिट्टी का मसाला तैयार कर गड्ढों को भरा।

विक्की दास ने कहा कि, जनता ने उन्हें केवल शासन के कार्यों की निगरानी के लिए नहीं चुना है, बल्कि उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहने के लिए चुना है। इन गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं और प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

विभाग से सड़क मरम्मत की अपील

उन्होंने कहा कि, एक जनप्रतिनिधि का असली दायित्व सिर्फ मंचों पर भाषण देना नहीं, बल्कि जनता की समस्या को जमीनी स्तर पर हल करना है। विक्की दास ने नेशनल हाईवे की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए विभाग से जल्द ही सड़क की मरम्मत का स्थायी समाधान निकालने की अपील की।

इस जनसेवा कार्य में जनपद सदस्य विक्की दास के साथ दुर्लभ बैरागी, विवेक शिखदार, दिलेश हलदार, मानकू मंडवी, राजा कुंडू सहित क्षेत्र के कई ग्रामीण भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर सड़क के प्रमुख हिस्सों में बने गड्ढों को भरा और गुजरते वाहनों से सावधानी बरतने की अपील की।

Advertisements
Advertisement