रायबरेली: जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के साथ पूरे प्रदेश में हो रहीं चोरी, लूट, हत्या जैसी जघ्नय वारदातों पर गहरी चिंता जताई है. साथ ही रायबरेली में खीरों,लालगंज, ऊंचाहार और बछरावां क्षेत्र में हो रहीं ताबड़तोड़ घटनाओं पर एसपी को भी घेरा है। महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि आठ सालों में योगी शासनकाल में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.अगर हम कहें कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा हो रहे हैं.
पूरे देश में महिलाओं के प्रति जितने अपराध हो रहे हैं उसका 15 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में होते है.पूरे प्रदेश का शायद ही कोई जनपद होगा जहां आये दिन कोई जघन्य अपराध न होता हो.इतना ही नहीं जो सामाजिक अपराध खत्म से हो गये थे वह भाजपा के शासन काल में फिर से होने लगे हैं, जैसे अनुसूचित जाति के लोगों की बारातों पर हमला, उन्हें घोडी पर न चढ़ने देना और तो और अब दबंग उन्हें अपने इलाकों से निकलने देना भी नहीं चाहते.
पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है अपराधियों में कानून का डर खत्म सा हो गया है। शर्मनाक स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री जी जाति और धर्म देखकर अपराधियों की पहचान करते हैं.उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त महीने की अगर बात करें तो जनपद रायबरेली में चोरी, डकैती, हत्या,ठगी जैसी तमाम बड़ी घटनाएं हुईं.सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया.
यूरिया खाद की मारा मारी चल रही है.इस पर शासन व प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है.जिससे किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है.उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जाति और धर्म देखकर अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा.