गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुतला दहन के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव आये आग की चपेट में, आग से झुलसे, टला बड़ा हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा टल गया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पेंड्रा के दुर्गा चौक में प्रदर्शन कर रहे है. जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव पुतला दहन करने के दौरान आग की लपटों की चपेट में आ गए और घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस और आसपास मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता से समय रहते आग को बुझाने में सफल हो गए जिसके चलते जिलाध्यक्ष बड़ी घटना का शिकार होने से बच गए. फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी पर कांग्रेस के कार्यकताओं के द्वारा पेंड्रा के दुर्गा चौक में पुतला दहन और प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था.

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू औऱ महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ के द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान देने पर कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था.पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को पुतला दहन से रोकने की कोशिश की इस दौरान पुतला दहन कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव आग की चपेट में आ गए.जिसके बाद समय रहते पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पा लिया. घायल उत्तम वासुदेव को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisements