Vayam Bharat

प्रियंका गांधी की बेटी की संपत्ति पर ट्वीट, कांग्रेस ने दर्ज करवाई एफआईआर

शिमला। लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज है और राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी की संपति को लेकर एक शख्स पर झूठा व तथ्यहीन ट्वीट करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर कांग्रेस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने शिमला के छोटा शिमला पुलिस थाने में शिकायत की है। मामले में शिमला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता निवासी छोटा शिमला ने पुलिस में शिकायत दी है कि दिनांक 10 मई को अनूप वर्मा नामक शख्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी मिराया वाड्रा के  नाम पर 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का झूठा व निराधार ट्वीट किया है।

इसके जरिये लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आम जनता के बीच कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रचार किया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि अनूप वर्मा ने यह ट्वीट संसदीय चुनाव के दौरान किया है ताकि ऐसे फर्जी और झूठे ट्वीट से कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और लोगों के मन में कांग्रेस के प्रति नफरत की भावना पैदा हो तथा उन्हें चुनाव में नुकसान भी उठाना पड़े। शिकायत के मुताबिक ये ट्वीट गलत तथ्यों पर आधारित है और इससे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि अनूप वर्मा द्वारा किए गए झूठे, मनगढ़ंत ट्वीट से हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता में काफी आक्रोश है।

वहीं इस मामले पर पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के आधार पर छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153,469, 500 व 505 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisements