कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि पहलगाम आतंकी हमले पर बयानबाजी नहीं करें. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि पहलगाम पर जो नेता बयान दे रहे हैं वो उनके निजी बयान हैं. पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है इसलिए कोई भी नेता पार्टी लाइन से हटकर बयान न दें. उन्होंने कहा कि पहलगाम पर खरगे और राहुल का बयान ही आधिकारिक बयान होगा.
रमेश ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने 24 अप्रैल 2025 को बैठक की और इससे दो दिन पहले पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले पर एक प्रस्ताव पारित किया. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया और पार्टी का पक्ष रखा. कांग्रेस के कुछ नेता मीडिया में चर्चा कर रहे हैं. वे केवल अपनी व्यक्तिगत राय रखते हैं, उनके बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.
पार्टी लाइन के हिसाब से बयान दें या परहेज करें’
जयराम रमेश ने कहा कि यह बेहद ही संवेदनशील विषय है. इस पर पार्टी लाइन के अनुसार बयानबाजी करें या फिर इससे परहेज करें. दरअसल, हाल के दिनों में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने पहलगाम हमले को लेकर कुछ ऐसी बयानबाजी की थी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है.
कांग्रेस के किस नेता ने क्या कहा?
महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि आतंकवादियों के पास क्या इतना समय होता है कि वो लोगों से धर्म के बारे में पूछकर गोली मारे. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि हम पाकिस्तान से युद्ध के पक्ष में नहीं है, युद्ध समाधान नहीं है. वहीं, शशि थरूर ने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में कुछ चूक जरूर है. हालांकि, किसी भी देश के पास 100 फीसदी खुफिया जानकारी नहीं होती.