उपमुख्यमंत्री की कथित टिप्पणी पर बिफरी कांग्रेस, हनुमना में पुतला दहन कर मांगा इस्तीफा, सेना के अपमान का लगाया आरोप

मऊगंज : जिले के हनुमना में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.यह प्रदर्शन शाहपुर मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने देवड़ा का पुतला दहन करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की.

Advertisement

 

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के मार्गदर्शन में किया गया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.हनुमना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री पर सेना के सम्मान के विरुद्ध बयानबाजी करने का आरोप लगाया.

 

मिश्रा ने कहा, “भारतीय सेना देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहती है.सैनिकों की वजह से ही हम सब सुरक्षित महसूस करते हैं.ऐसे में सेना के खिलाफ कोई भी टिप्पणी देश और देशवासियों के सम्मान के खिलाफ है.”

 

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी हमेशा से सेना के सम्मान में खड़ी रही है और अब जब उपमुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी करता है, तो यह पूरी तरह से निंदनीय है.

 

कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि वे इस मामले में संज्ञान लें और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को तत्काल पद से हटाया जाए.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.

 

 

Advertisements