कांग्रेस पार्टी ने पहले ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती की जगह अब जय नारायण पटनाटक को उम्मीदवार घोषित किया है. जय नारायण पटनायक के सामने बीजेपी नेता संबित पात्रा हैं. संबित पात्रा पिछली बार भी इस सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन BJD उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस ने ओडिशा में पुरी लोकसभा सीट पर सुचारिता मोहंती की जगह जय नारायण पटनाटक को उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने पहले सुचारिता मोहंती को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने फंड की कमी बताकर टिकट वापस कर दिया. इसके बाद अब कांग्रेस ने इस सीट पर फिर से उम्मीदवार घोषित किया है.
कांग्रेस के पूर्व सांसद ब्रजमोहन मोहंती की बेटी सुचरिता मोहंती ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को एक ई-मेल भेजकर दावा किया कि पुरी लोकसभा क्षेत्र में उनका प्रचार अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है, क्योंकि पार्टी ने वित्तीय मदद देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार ने स्पष्ट रूप से उनसे उनके संसाधनों के सहारे चुनाव लड़ने को कहा है.
सुचारिता ने कहा कि मैं पत्रकार थी और 10 साल पहले राजनीति में आई थी. मैंने पुरी में प्रचार अभियान में अपना सबकुछ झोंक दिया. मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने प्रचार अभियान के समर्थन में चंदा अभियान चलाने की भी कोशिश की, लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. मैंने अनुमानित अभियान खर्च को कम से कम रखने की भी पूरी कोशिश की.