प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. राजधानी ईटानगर पहुंचने पर पीएम मोदी ने बचत उत्सव में लगाए गए स्टॉल के कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ के पोस्टर भी दिए. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 14 सितंबर को मणिपुर का दौरा किया था. वे चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश को नजरअंदाज किया है. इसके कारण हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया. जब मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाई.
व्यापारियों से की पीएम मोदी ने बातचीत
बचत उत्सव में पीएम मोदी ने जीएसटी की नई दरों पर व्यापारियों से बातचीत की. इस दौरे पर वह कई विकास विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर पहुंचेंगे. यहां मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.
जलविद्युत परियोजनाओं का पीएम ने किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में बनने वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ये हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) हैं. उन्होंने तवांग में एक एडवांस कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं की भी सौगात दी.
पीएम ने बताया क्यों है यह दौरा खास
पीएम मोदी ने कहा कि आज अरुणाचल की मेरी यात्रा तीन कारणों से बेहद खास है. पहला यह कि नवरात्रि के पावन अवसर पर मुझे इन शानदार पहाड़ों के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. नवरात्रि के इस दिन हम हिमालय की पुत्री मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. इन पहाड़ों के बीच रहकर अपनी भक्ति अर्पित करना सचमुच दिव्य अनुभूति है.
अरुणाचल को दिया 16 गुना ज्यादा पैसा- पीएम
पीएम ने कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे. जबकि बीजेपी सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं. यानी बीजेपी सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है.