कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुद्दों पर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा चुनाव में जनादेश में कमी, नीट पेपर लीक आदि पर मोदी सरकार पर सवाल उठाए. इस बीच JD(U) ने खड़गे पर पलटवार किया है. वहीं RJD नेता खड़गे के पक्ष में खड़े नजर आए.
बिहार के पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और JD(U) MLC नीरज कुमार ने खड़गे से पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की कांग्रेस नीत सरकारों के स्कोरकार्ड के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या खड़गे कांग्रेस की विरासत से अनभिज्ञ हैं. बिना किसी लाग-लपेट के नीरज ने कहा, “कांग्रेस अब 99 के चक्कर में फंस गई है.” मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार के हालिया बयानों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह मुद्दा BJP-RSS का अंदरूनी मामला है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस बीच, जब NDA की ओर से जमकर हमले हो रहे थे, तब RJD अपने सहयोगी के साथ खड़ी रही. RJD प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, “खड़गे सही कह रहे हैं. जनता का जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है. मतदाताओं ने उन्हें स्वीकार नहीं किया. फिर भी वे सत्ता में आए.”
मोहन भागवत और इंद्रेश कुमार सहित RSS के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा हाल ही में दिए गए बयानों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “BJP और RSS एक-दूसरे की इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के बयान राजनीतिक संतुलन बनाने की एक खुली कोशिश के अलावा और कुछ नहीं हैं. वे BJP को अपनी इज्जत खोने से बचाने के लिए दिखावा कर रहे हैं. इंद्रेश ने BJP और जनता की भावनाओं के बीच सामंजस्य बिठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता से ज़्यादा ही काम कर लिया.”