Vayam Bharat

झारखंडः कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, बीजेपी ने बोला हमला

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. लेकिन इसी बीत झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. दरअसल, नामांकन करने के बाद इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

Advertisement

इरफान अंसारी ने दिया विवादित बयान

इरफान अंसारी ने नॉमिनेशन के बाद कहा कि सीता बोरो खिलाड़ी और रिजेक्टेड…हैं. इरफान के इस बयान के बाद सीता सोरेन ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि अगर इरफान ने माफी नहीं मांगी तो इसका उग्र विरोध होगा. बीजेपी ने भी इस मुद्दा को हाथों हाथ ले लिया है और इरफान पे बड़ा हमला बोला है.

बीजेपी ने क्या कहा …

इरफान अंसारी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने कहा हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सोरेन परिवार की दूसरी बहू कल्पना सोरेन पर भी इरफान अंसारी के इस तरह का बयान देने पर झामुमो चुप रहता? बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सीता सोरेन कभी झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता हुआ करती थीं. वह सोरेन परिवार की बहू हैं. उनके लिए जिस तरह से अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया गया, क्या इसी तरह का बयान दूसरी बहू कल्पना सोरेन के ऊपर इरफान अंसारी के देने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा चुप रहता. क्या सोरेन परिवार इरफान अंसारी के इस बयान का खंडन करेगा.

उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद इरफान अंसारी द्वारा दिया गया बयान घोर आपत्तिजनक जनक है. यह उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि उनका बयान औरत और लड़कियों के बारे में उनकी मानसिकता को उजागर करता है. उनके द्वारा कही गई बात सड़क छाप भाषा है. इस तरह की भाषा वही लोग इस्तेमाल करेंगे, जिनके संस्कार इस तरह के हैं.

 

सीता सोरेन ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इरफान का वीडियो शेयर करते हुए सीता सोरेन ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी. पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें बोली हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं. इरफान जी माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘ऐसे सम्मानित पद पर रहकर आपने जिस अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है, उसने पूरे महिला समाज को भयभीत कर दिया है. अगर आप मेरे लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं, तो गरीब और असहाय महिलाओं पर क्या बीतती होगी? ऐसे नेता जब तक सत्ता में रहेंगे, महिलाएं असुरक्षित रहेंगी. अब इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.’

Advertisements