कांग्रेस नेता निर्मल खत्री का सरकार पर हमला, बोले- ‘आठ साल में भ्रष्टाचार चरम पर, महंगाई और कालाबाजारी बढ़ी’

अयोध्या: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने गुरुवार को एक पत्रकार वार्ता में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर किए जा रहे उत्सव को गलत बताया. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार, महंगाई और कालाबाजारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

Advertisement

 

सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल

निर्मल खत्री ने कहा कि सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है. मनरेगा में 100 करोड़ रुपए का बकाया, डीएपी खाद की कालाबाजारी और गन्ना किसानों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी न होने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा.

 

राज्य बजट को बताया अनुपयोगी

खत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का 50 प्रतिशत बजट बेकार जाने वाला है, जिससे विकास कार्यों को नुकसान होगा.

अल्पसंख्यकों पर दबाव डालने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में संभल और कुशीनगर में मस्जिदों के गिराए जाने को लेकर भी सवाल उठाए.

 

सरकार की कथनी और करनी में अंतर

निर्मल खत्री ने कहा कि आईएएस अभिषेक प्रकाश कमीशनखोरी में फंस चुके हैं और प्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं बचा जहां भ्रष्टाचार न हो. उन्होंने औरंगजेब की कब्र का मुद्दा उठाने वालों से पूछा कि वे चंगेज खान की कब्र भी खोजें.

कांग्रेस नेता ने मांग की कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए, बेरोजगारी खत्म करे और महंगाई पर नियंत्रण करे, ताकि आम जनता को राहत मिल सके.

 

Advertisements