कांग्रेस नेता उदित राज ने नवारो के ब्राह्मण वाले बयान का किया समर्थन

कांग्रेस नेता उदित राज ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारत की तेल नीति को लेकर ‘ब्राह्मण मानसिकता’ का जिक्र किया था। नवारो ने हाल ही में कहा था कि भारत रूसी तेल खरीदकर आम जनता तक उसका लाभ नहीं पहुंचा रहा, बल्कि फायदा केवल चुनिंदा वर्ग को मिल रहा है।

उदित राज ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवारो ने गलत कुछ नहीं कहा। उनके मुताबिक भारत में आर्थिक नीतियों का लाभ अक्सर आम लोगों तक नहीं पहुंचता, जबकि सत्ता और संसाधनों पर कुछ वर्गों का ही कब्जा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के बावजूद इसका असर आम उपभोक्ताओं तक पूरी तरह नहीं पहुंचता।

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जनता से कर वसूला जाता है, लेकिन उसका सीधा फायदा गरीबों और मध्यम वर्ग तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने यह भी कहा कि नवारो का बयान भारत की वास्तविक स्थिति को उजागर करता है और सत्ता पक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए।

उदित राज के इस समर्थन पर राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर विदेशी नेताओं के सुर में सुर मिलाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विपक्ष केवल सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। वहीं, कांग्रेस का तर्क है कि सरकार को आलोचना से सीख लेनी चाहिए और नीतियों को आम लोगों तक लाभ पहुंचाने वाली दिशा में मोड़ना चाहिए।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत रूस से कच्चे तेल की बड़ी मात्रा में आयात कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस नीति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। नवारो के बयान और उदित राज के समर्थन ने इस बहस को और तेज कर दिया है कि आखिर भारत की ऊर्जा नीति का असली लाभ किसे मिल रहा है—आम जनता को या फिर चुनिंदा वर्ग को।

Advertisements
Advertisement