चिरमिरी नगर पालिका निगम चुनाव में कांग्रेस की हार, पूर्व विधायक विनय जायसवाल हारे

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी नगर पालिका निगम मेयर और 40 वार्डों के पार्षद के लिए 9 बजे से वोटों की गिनती होगी. पहले पोस्टल बैलेट उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए 40 टेबल तैयार किए गए हैं, जहां 40 गणना पर्यवेक्षक और 80 गणना सहायक तैनात है. इसके अलावा, 6 रिजर्व अधिकारियों की भी व्यवस्था की गई है.

Advertisement

कांटे की टक्कर: नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में 22 टेबल पर वोटों की गिनती होगी. यहांं मतगणना एक ही राउंड में पूरी होगी. वहीं, नगर पंचायत झगराखांड, खोंगापानी और नई लेदरी में 5 पांच टेबल लगाए गए हैं. यहां तीन राउंड में गणना की जाएगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. केवल अधिकृत अधिकारियों कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.

मोबाइल और स्मार्ट वॉच पर प्रतिबंध: मतगणना हॉल में मोबाइल, स्मार्ट वॉच या अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतगणना का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होगा. 40 पार्षद सीटों के लिए 119 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना केंद्र में अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था बैठने की है.

महापौर पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में: महापौर पद के लिए कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 40 पार्षद सीटों के लिए 119 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना केंद्र में अभ्यर्थियों और उनके गणना अभिकर्ताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.

Advertisements