Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ विधानसभा घेरने कांग्रेस ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सरकार ने की बैरिकेडिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस विधानसभा घेराव करने जा रही है. कांग्रेस का दावा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद जनता की सुध नहीं ली जा रही है. अपराध बढ़ गया है. इन्हीं सब बातों को लेकर सोई हुई सरकार को नींद से जगाने विधानसभा घेराव किया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सारे बंदोस्त कर रखे हैं.

Advertisement

कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन: कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बीजेपी ने प्रदर्शन को कांग्रेस की हताशा बताया है. बीजेपी के तंज पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में गुंडे बदमाश बेकाबू हो गए हैं. अपराध रोकने में ये सरकार नाकाम साबित हो रही है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने कहा कि “कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारने के बाद हताशा में है. पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं में बड़े पैमाने पर असंतोष है. लगातार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने कार्यकर्ता चिल्ला रहे हैं. लेटर पे लेटर लिख रहे हैं. ऐसे में इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ये कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है.”

प्रदर्शन को लेकर अलर्ट पर प्रशासन: कांग्रेस के विधानसभा घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट पर है. विधानसभा के आस पास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. विधानसभा के आस पास कड़ी सुरक्षा रहने वाली है. स्कूलों में भी सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Advertisements