कांग्रेस विधायक ने अपने ही पीए को रिश्वत लेते पकड़ा, कलेक्टर से की शिकायत ₹50 हजार ट्रांसफर करने के नाम पर मांगी रिश्वत

अशोकनगर : गुना निवासी अंकित जाटव ने अशोकनगर विधायक के निजी सहायक (PA) मनोज नामदेव पर बहन का ट्रांसफर कराने के नाम पर ₹50,000 की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है.
अंकित जाटव के अनुसार, उसकी बहन वर्तमान में अशोकनगर स्वास्थ्य विभाग में CHO पद पर कार्यरत है.बहन का गुना ट्रांसफर कराने के एवज में विधायक के पीए ने ₹50,000 की मांग की थी.
बताया गया है कि अंकित ने ₹30,000 की राशि विवेक टॉकीज के पास मनोज नामदेव को नगद रूप में 500-500 रुपये के नोटों में दी थी और बाकी ₹20,000 बाद में देने की बात कही गई थी.
जब अंकित ने इस पूरे मामले की जानकारी सीधे विधायक को दी, तो विधायक ने अपने पीए से बात की। पूछताछ में पीए ने पहले पैसे लेने से इनकार किया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो विधायक ने तत्काल पैसे वापस करने का आदेश दिया और स्पष्ट कहा कि “पैसा वापस करो, नहीं तो आप पर कार्रवाई की जाएगी.”
विधायक ने यह मामला गंभीरता से लेते हुए पीए के खिलाफ कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
यह मामला अब प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है और आने वाले समय में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.
Advertisements
Advertisement