बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड सात दिन के लिए फिर बढ़ा दी गई है. यानी अभी 7 दिन और देवेंद्र यादव को जेल में बिताना पड़ेगा. हालांकि बुधवार को केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या महिलाएं पहुंची, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई हिंसा और आगजनी के लिए जिम्मदार माना जा रहा है. उन पर हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसी मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
देवेंद्र यादव को राखी बांधने की अनुमति नहीं मिलने से सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिलाएँ जेल परिसर के गेट पर प्रदर्शन करने लगी, जिसकी वजह से कुछ देर सड़क जाम जैसी स्थित बन गई. महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल का उपयोग करना पड़ा. कड़ी मशक़्क़त के बाद महिलाओं को सड़क से किनारे किया गया.
बलौदाबाजार के अमर गुफा में सतनामी समाज के पवित्र धार्मिक चिन्ह जैतखम्भ के अपमान के विरोध में दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग पर सतनामी समाज के अलग-अलग संगठनों ने 10 जून को बड़ा आंदोलन किया था, जिसे समर्थन देने विधायक देवेंद्र यादव भी पहुंचे थे. इस आंदोलन में भीड़ ने कलेक्ट्रेट को आग लगा दी थी.