मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों ने बजाई बीन, जानिए नेता प्रतिपक्ष ने क्यों कहा- भैंस की तरह हो गई है सरकार

मध्य प्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाकर मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार भैंस बन गई है। हमने विरोध प्रदर्शन के दौरान जनता की आवाज के प्रतीक के रूप में सपेरों का किरदार निभाया। सरकार भैंस की तरह व्यवहार कर रही है क्योंकि वह हमारी बात नहीं सुन रही है।

Advertisement

कांग्रेस विधायकों को परेशान कर रही पुलिस

कांग्रेस के विधायकों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप। अभय मिश्रा और सेना पटेल के मामले को आधार बनाकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह सरासर गलत हो रहा है। पूर्व विधायक के कहने पर अभय मिश्रा पर झूठा प्रकरण बना दिया।

इसी तरह सेना पटेल का लड़का गाड़ी चला रहा था। साफ दिख रहा है नजर हटी दुर्घटना घटी, जैसी स्थिति थी, जानबूझकर नहीं हुआ कुछ भी, लेकिन फिर भी 307 लगा दी गई। यह कुल मिलाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है।

आरिफ मसूद का स्कूल तोड़ने के लिए अमला चला गया। इन प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी बात लाई गई थी लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी सरकार

मध्य प्रदेश सरकार मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। इसके दस हजार करोड़ रुपये से अधिक का होने की संभावना है।

इसमें अधोसंरचना विकास के लिए निर्माण विभागों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा में श्रम विभाग श्रम विधियां संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगा।

विधानसभा में प्रदेश में लगातार कम होते भूजल स्तर तथा परंपरागत जल संरचनाओं के समाप्त होने से उत्पन्न स्थिति का मुद्दा भाजपा विधायक गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह उठाएंगे। वहीं, कांग्रेस विधायक अजय सिंह निजी स्कूलों द्वारा मनमाफी फीस वसूलने और भाजपा विधायक प्रदीप लारिया वृद्धावस्था और विधवा पेंशन की राशि में वृद्धि को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराएंगे।

भाजपा विधायक दल की बैठक

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सदन में विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रूपरेखा तय होगी। साथ ही अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कौन-कौन सदस्य बोलेंगे, यह भी निर्धारित किया जाएगा।

विधानसभा में मनाई जाएगी जयंती एवं पुण्यतिथि

प्रदेश के सभी दिवंगत मुख्यमंत्रियों और अध्यक्षों की जयंती एवं पुण्यतिथि विधानसभा में मनाई जाएगी। यह निर्णय सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सभापतित्व में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया गया। साथ ही सत्र के दौरान होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा की गई।बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विकास में सबका योगदान रहा है फिर चाहे वह कोई भी मुख्यमंत्री या विधानसभा अध्यक्ष रहा हो। इनके योगदान को स्मरण करने के लिए विधानसभा में जन्म जयंती और पुण्यतिथि मनाई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई। ।

Advertisements