हरियाणा चुनाव के बीच कांग्रेस के विधायक के बेटे द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जेल में बंद होने के बावजूद कांग्रेस विधायक धरम सिंह चोखर का बेटे सिकंदर हरियाणा की सड़कों पर लग्जरी गाड़ी में घूमता दिखा. इस दौरान उसके साथ कोई पुलिसकर्मी भी नहीं रहता, जबकि कोर्ट ने शर्तों सहित पुलिस हिरासत में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया हुआ है. इसका बकायदा वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद ई़डी ने सरकारी अस्पताल में रेड मारी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
दरअसल, सिकंदर चोखर 400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में जेल में बंद है. लेकिन रसूख ऐसा है कि विधायक का बेटा बीमारी का झूठा बहाना बनाकर जेल से PGI रोहतक में एडिमट हुआ और अस्पताल से रोज हरियाणा की सड़कों पर घूमने निकल रहा है. आरोपी फोन पर भी बात करता है और फिर से चुनाव लड़ रहे पिता के प्रचार-प्रसार को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग भी लेता है.
हरियाणा के स्मलखा से कांग्रेस विधायक धरम सिंह चोखर और उनका बेटा सिकंदर 400 करोड़ के घोटाले के आरोपी हैं. ED ने विधायक और उनके बेटे पर केस दर्ज किया हुआ है. बेटे सिकंदर को ED ने गिरफ्तार करके जेल भेजा हुआ है लेकिन जेल में सेंध लगाकर अस्पताल से बेटा अपना साम्राज्य चला रहा है. हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने विधायक चोखर के खिलाफ भी गैर-जमानती वॉरेंट जारी किया है और उन्हें सरेंडर करने या गिरफ्तार किए जाने के आदेश दिए हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद वह भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
बता दें कि धर्म सिंह चोखर और उनके बेटे सिकंदर सिंह पर 1500 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने का आरोप है. ईडी ने दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है. अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सिकंदर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. लेकिन इसके बाद उसने बीमारी और मेडिकल रिकॉर्ड का बहाना बनाकर जेल से बचने की कोशिश की.
उसकी जमानत खारिज होने के बाद आरोपी दो बार पीजीआई रोहतक में भर्ती हुआ. पहली बार 2 सितंबर से 16 सितंबर, 2024 तक और फिर 26 सितंबर से अब तक. आरोप है कि सिकंदर को कोई गंभीर बीमारी नहीं. सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में विधायक धर्म सिंह के बेटे को पीजीआई रोहतक से कानून को दरकिनार करते हुए बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. यहां तक कि मेडिकल रिकॉर्ड में भी इस बात की पुष्टि हुई है. आरोप है कि वह अस्पताल से बाहर आने, होटल में रुकने, पार्टी करने, फोन आदि का इस्तेमाल करने के बाद फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल कर रहा है.