बरेली में पोस्टर को लेकर हुए दंगे के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है, बरेली मामले को लेकर आज बरेली के उच्च अधिकारियों से मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान को देर रात से ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ एकतरफा और धर्म को देखकर कार्रवाई की जा रही है.
बुधवार को पार्टी का एक डेलिगेशन सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में बरेली जाने को तैयार था, लेकिन LIU की रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. देर रात से ही दोनों नेताओं के आवासों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है और हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है और किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना अनुमति प्रवेश नहीं दिया जा रहा.
Advertisements