कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर नोटों की बारिश की गई. एक कव्वाली प्रोग्राम में उनपर जमकर नोट बरसाए गए. उनपर नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सहारनपुर के गंगोह इलाके का बताया जा रहा है. इस मौके पर सांसद इमरान के साथ उनके जुड़वा भाई काजी नौमान मसूद भी मौजूद थे. इस प्रोग्राम में जहां एक तरफ उन पर एक तरफ नोट बरस रहे थे वहीं कव्वाली की जोरदार धमक भी नजर आ रही है. मौके पर मौजूद महिला की तरफ से भी उनपर नोट बरसाए गए. इमरान मसूद के जुड़वा भाई नौमान मसूद ने भी कव्वाली गा रहे कलाकारों पर जमकर नोट लुटाए.
इमरान मसूद के वायरल हुए इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे ‘ड्रामेबाजी’बताया है और कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. वहीं उनके समर्थक वीडियो पर इमरान मसूद जिंदाबाद और नौमान मसूद जिंदाबाद जैसे कमेंट कर रहे हैं.
मैं तो 24 घंटे आपके लिए काम करता हूं
गौरतलब है कि इमरान मसूद पहले से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दशहरा के एक कार्यक्रम में इमरा मसूद ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएं दी और प्रभु श्री राम के जयकारे लगाए. उन्होंने शहर के लोगों को आश्वासन दिया कि अगर अपने सहारनपुर का नाम देश भर में ना हो तो मुझे सजा दे देना, लेकिन मुझे समुदाय विशेष का समझ कर सजा मत देना. उन्होंने कहा कि मैं तो आपका सेवक हूं और आपके लिए ही काम करता हूं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गृहमंत्री के हाथ से ट्रॉफी नहीं ली और उनके साथ हाथ भी नहीं मिलाया, लेकिन जीत के पैसे तो लिये हैं. जीत के पैसे अगर उन 26 बहनों को दे देते, तब ज्यादा अच्छा होता. मैं किसी भी सूरत में बधाई नहीं दूंगा.
मैं हमेशा आपके लिए सहारनपुर से दिल्ली तक 24 घंटे काम करता रहता हूं. इमरान मसूद ने जिले के लोगों को देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद भवन में घूमने का न्योता भी दिया.