अयोध्या पहुंचे कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, बोले– राम मंदिर निर्माण कांग्रेस की सोच का परिणाम, भाजपा हमेशा चाहती थी मुद्दा जिंदा रहे

अयोध्या: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी बुधवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद अयोध्या राजपरिवार के मुखिया व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य रहे दिवंगत बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर राजसदन जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की.

संवाददाताओं से बातचीत में प्रमोद तिवारी ने कई बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी और भाजपा पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, बल्कि हमेशा इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से जिंदा रखना चाहती थी. तिवारी ने दावा किया कि कांग्रेस शुरू से ही राम मंदिर निर्माण की पक्षधर रही है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से ही यह संभव हो पाया है. उन्होंने कहा– इसके लिए हम कोर्ट के आभारी हैं.

अमित शाह पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि शाह भले ही देश के गृह मंत्री हैं, लेकिन उनका व्यवहार गरिमा के अनुरूप नहीं है. बी. सुदर्शन रेड्डी को लेकर दिया गया उनका बयान अनुचित है. तिवारी ने सवाल उठाया कि भाजपा की सरकार को 11 साल हो गए, अगर कोई समीक्षा करनी थी तो पहले क्यों नहीं की गई. अब अचानक बयान क्यों दिया जा रहा है.

बिहार चुनाव पर गंभीर आरोप

बिहार चुनाव को लेकर भी तिवारी ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एसआरआई सिस्टम लोकतंत्र खत्म करने और वोट की चोरी के लिए बनाया गया है. तिवारी ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोट काट दिए गए हैं और फर्जी मतदाता जोड़ने का भी खेल हुआ है.

Advertisements
Advertisement