श्योपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला अध्यक्ष अतुल चौहान के नेतृत्व में एक विरोध मार्च निकाला। यह मार्च प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाइयों के विरोध में आयोजित किया गया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर अर्पित वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है ताकि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया जा सके.चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की छवि को बदनाम करने के उद्देश्य से यह एक राजनीतिक साजिश है.
ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन प्रमुख मांगें रखीं:
- केंद्रीय जांच एजेंसियों में सरकारी हस्तक्षेप बंद किया जाए.
- कांग्रेस नेताओं पर बनाए जा रहे दबाव की निष्पक्ष जांच की जाए.
- नेशनल हेराल्ड मामले में जब तक न्यायिक प्रक्रिया पूरी न हो, तब तक ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस प्रकार के राजनीतिक षड्यंत्रों से डरने वाली नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाएं. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही, जिससे श्योपुर में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है.