सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस नेताओं ने तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया.प्रमुख मांगों में किसानों को समय पर खाद और बीज की उपलब्धता, नहरों में टेल तक पानी की पहुंच शामिल है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जयसिंहपुर ब्लॉक के सेमरी मौहरिया बाजार में बनी 3 मीटर की सीसी रोड के दोनों तरफ जल निकासी की व्यवस्था की मांग भी की गई. तेज बहादुर पाठक ने कहा कि किसानों को धान की रोपाई के लिए तत्काल सहायता की आवश्यकता है। सेमरी मौहरिया में सड़क के दोनों ओर जल भराव की समस्या है.इसके समाधान के लिए पक्की नाली का निर्माण आवश्यक है.जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद और एडवोकेट मिर्जा अकरम बेग ने धान की रोपाई के महत्वपूर्ण समय को देखते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस नेता अमोल बाजपेई और योगेश पांडे ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया.प्रदर्शन में अन्य नेताओं में सलाउद्दीन हाशमी और रणजीत सिंह सलूजा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा.इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र प्रताप सिंह,
हरख नरायन मिश्रा, प्रेम भारती, राजेश तिवारी, महिला प्रदेश महासचिव कंचन सिंह, योगेश प्रताप सिंह, पवन मिश्रा नन्हे राजेश ओझा, राजेश श्रीवास्तव, नफीस फारूकी, हाजी फिरोज, शरद श्रीवास्तव, गुलाम मोइनुद्दीन, सब्बू, इकरार हाश्मी, सेवादल जिला उपाध्यक्ष एकराम, मोहसिन सलीम, रिंकू तिवारी, विजय पांडे, अभिनव श्रीवास्तव, वेद प्रकाश दुबे, बलराम तिवारी, शाहिद वारसी, ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष किसान कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष अप्रबल सिंह, वाल्मीकि सिंह, उमेश कुमार आरबी पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे.