नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता ED कार्यालय के बाहर दोपहर 12 बजे जुटेंगे। इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस संगठन ने पूरी तैयारियां कर ली है।
जिला, नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को प्रदेश कार्यालय से निर्देश भेजे गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं को रायपुर के ED दफ्तर या जिला मुख्यालयों में केन्द्र सरकार के अधीन जो भी दफ्तर हों वहां पहुंचकर विरोध में शामिल होने को कहा गया है।
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, महिला कांग्रेस, विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ, संगठन और प्रचार विभाग के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है कि यह आंदोलन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है।
टीएस सिंहदेव ने कहा- कांग्रेस दबने वाली नहीं
प्रदर्शन से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के देशभर में सक्रिय होने, AICC अधिवेशन के फैसलों और इंडिया अलायंस की एकजुटता के बाद यह साफ था कि कोई ना कोई प्रतिक्रिया जरूर आएगी, लेकिन ईडी जैसी संस्था इस स्तर तक जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि ED और CBI ने अपनी सीमाएं लांघ दी है।
उन्होंने कहा, ‘चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम डालकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कभी दबी है, ना दबेगी। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’
चार्जशीट, संपत्तियों की जब्ती और पूछताछ का सिलसिला
मंगलवार को ED ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।
मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 की शिकायत से जुड़ा है।
12 अप्रैल को ED ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई की। साथ ही रॉबर्ट वाड्रा से भी गुरुग्राम के लैंड केस को लेकर पूछताछ की गई