गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कांग्रेस ने बिजली की समस्या एवं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

Chhattisgarh: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की शुरुआत रानी दुर्गावती तिराहे पर हुई, जहां कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की. बारिश शुरू होने के बावजूद प्रदर्शन जारी रहा, और प्रदर्शनकारियों ने मोदी व शाह का पुतला जलाने का प्रयास भी किया.

Advertisement1

इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बिजली विभाग के डिवीजनल इंजीनियर कार्यालय का घेराव किया. हालांकि, बारिश के कारण यह प्रदर्शन मात्र एक घंटे में समाप्त हो गया.

प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव, मरवाही के पूर्व विधायक डॉ. के.के. ध्रुव, वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा, मनोज गुप्ता, अमोल पाठक युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा व कार्यकर्ता सहित महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे.

 

Advertisements
Advertisement