मैहर : सौरभ शर्मा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मैहर में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुतला भी जलाया.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सौरभ शर्मा के पास से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकद जब्त किए गए. इसके बावजूद न्यायालय में 60 दिन तक चालान पेश नहीं किया गया. उनका कहना है कि जानबूझकर जमानत के लिए जमीन तैयार की गई.
मैहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेश घई ब्लाक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस ने सौरभ शर्मा की रिहाई के विरोध में मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका विरोध जताया. कहा कि भाजपा के भ्रष्ट शासन की परिणीति है सौरभ शर्मा की रिहाई नहीं तो करोड़ों का कैश और सोना पकड़े जाने के बाद तमाम अधिकारी मंत्रियों के साथ तार जुड़ने के बाद रिहाई कैसे हुई आखिर सरकार के नाक के नीचे इतना बड़ा खेल कैसे हुआ. पुतला दहन में प्रमुख रूप से अरुण तने मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें.