छत्तीसगढ़। राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ़ में अवैध शराब की बिक्री को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है…. एक ओर पिछले दिनों एसपी कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के सीएम विष्णु देव साय ने जिले एसपी को डोंगरगढ़ में खुलेआम बिक रही अवैध शराब को लेकर जम लताड़ लगाई थी जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ चुका है…. वहीं सीएम की फटकार के बाद डोंगरगढ़ एक्शन में दिखाई दे रही है और शराब कोचियों की धर पकड़ लगातार जारी है….
पुलिस की कार्यवाही पर कॉंग्रेस ने उठाएं प्रश्न
वहीं अब पूरे मामले में अब राजनीति भी गर्म होती दिखाई दे रही है जहा आज अवैध शराब की बिक्री और इस पर पुलिस के द्वारा कि जा रही कार्यवाही पर कांग्रेस ने सवालिया निशान लगा दिया तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय डोंगरगढ़ आबकारी विभाग पर अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियों पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप भी लगाया…. कांग्रेसियों की माने तो पुलिस शराब कोचियों के नाम पर निर्दोष लोगो पर भी कार्यवाही कर रही है जबकि शहर के बीच में कई होटलों के साथ साथ ही अवैध शराब बेचने वाले कोचिए आज भी खुले आम शराब बेच रहे हैं जिन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है….
जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिले दफ्तर में तो चस्पा किया पर्चा
वहीं कांग्रेसी जब अवैध शराब बिक्री के मामले को लेकर स्थानीय आबकारी अधिकारी के दफ्तर पहुंचे तो वहां से जिम्मेदार अधिकारी नदारद मिले जिससे नाराज कांग्रेसियों ने आबकारी कार्यालय में अधिकारी के लापता होने का पर्चा चिपका दिया …. कांग्रेसियों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी एक तो कार्यालय में बैठते नहीं है तो वहीं दूसरी ओर आम जनता का फोन भी नहीं उठाते जिसके बाद आज उनके दफ्तर के कर्मचारी के फोन पर जब उनसे बात की तो उन्होंने मीडिया जगत पर ही ठीकरा फोड़ दिया और कहा कि पत्रकारों के फोन से मै परेशान रहता इसलिए फील्ड में रहता हूं…..
पूरे मामले को जिम्मेदारों ने बताया निराधार
वहीं पूरे मामले में जिम्मेदारियों की माने तो एसडीओपी डोंगरगढ़ बताते हैं कि किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नहीं की जा रही है संजय सिंहा पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेसी विरोध में पहुंचे थे जिसके खिलाफ पूर्व में 4 मामले अवैध शराब बिक्री के दर्ज है साथ ही में मारपीट के भी मामले दर्ज हैं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने शराब फेक दिया था सभी अवैध शराब कोचियों पर कार्यवाही जारी रहेगी किसी को बक्सा जाएगा…. वहीं आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की माने तो अधिकारी के लापता होने की बात निराधार हैं कभी फिल्ड में तो कभी जिले के काम से उन्हें ऑफिस से बाहर जाना पड़ता है वहीं अवैध शराब बिक्री पर केवल पुलिस के द्वारा कार्यवाही किए जाने और आबकारी के द्वारा नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है समय समय पर विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती हैं….
सीनियर क्राईम जर्नलिस्ट
शशांक उपाध्याय