जिले के छुईखदान जनपद पंचायत के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप साथ ही मनमानी और कमीशनखोरी का भी आरोप लगाते हुए खैरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के बैनर तले किया प्रदर्शन.
कांग्रेसियों ने यह आरोप लगाया है कि विकासखंड छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खाद्य विभाग शिक्षा विभाग लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग से आवश्यक जानकारी चाहिए गई थी.
परंतु जनपद पंचायत छुईखदान में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 द्वारा मामले में लापरवाही बरतते हुए उक्त प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लेते हुए जानकारी नहीं दी गई साथ ही जनपद पंचायत में पदस्थ मानेगा और आर ई एस के एसडीओ और उप अभियंता द्वारा कमीशनखोरी करने का आरोप लगाया गया है.
पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर जनपद सदस्यों द्वारा मांगी गई जानकारी जल्द उपलब्ध कराने और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही करने की मांग की है.जहां इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.