सुल्तानपुर : बीते दिनों जनपद के एक कार्यक्रम में सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर द्वारा परमाणु बम बनाए जाने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने पलटवार किया उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर सत्ता के अहंकार में डूबे हैं जिनका किसी पार्टी में स्थाई ठिकाना ना हो वो परमाणु बम बना रहे हैं, ये बहुत हल्के व्यक्ति हैं.
जिनके कार्यकर्ता व नेता जगह-जगह कूटे जा रहे हैं,यहां तक की अभी हाल ही में पुलिस थाने से उनके कार्यकर्ता के पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है.उन्होंने आगे कहा कि भारत पाक के युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इनका परमाणु बम क्यों नहीं नहीं दिखा, यह सिर्फ झूठे,,दल बदलू अथवा बहुत ही हल्के किस्म के व्यक्ति हैं जिनका कोई वजन नहीं है, ये वही राजभर है जब दूसरे दल में थे तो योगी मोदी को भीख मांगने की ट्रेनिंग सेंटर भेज रहे थे.
वहीं उन्होंने आगे कहा राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम की तुलना खुद से तैयार किया जा रहे परमाणु बम से किए जाने पर कहा कि आसमान में थूका मुंह पर गिरता है, यह बात ओमप्रकाश राजभर को समझना नहीं चाहिए.वहीं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने राजभर द्वारा बनाए जा रहे परमाणु बम पर तीखा हमला किया उन्होंने कहा कि ऐसे लोग अहंकार में सिर्फ सत्ता की कठपुतली बनकर रह जाते हैं, जो व्यक्ति अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारी को न्याय न दिला सके वह समाज को क्या न्याय दिलाएगा.आपको बता दें कि बीते 17 सितंबर को सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर एक कार्यक्रम में शामिल होने सुल्तानपुर पहुंचे थे.