कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस रख देना चाहिए… शिवसेना नेता संजय निरुपम ने क्यों की ये मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. तमाम नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस बीच शिवसेना नेता संजय निरुपम का बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादी हमले में जिंदा बचने वाले भारतीयों पर शक जताने वाले और शर्मनाक बयानबाजी करने वाले देशविरोधी कांग्रेस नेता बेनकाब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर दिया जाना चाहिए.

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि मुस्लिम वोटों के लिए कांग्रेस के नेता भारत विरोधी भूमिका निभा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों के साथ कांग्रेस नेताओं को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए. निरुपम ने कहा कि हर भारतीय नागरिकों के मन में पहलगाम हमले का बदला लेने की भावना है, लेकिन कांग्रेस के नेता असंवेदनशील बयानबाजी कर पहलगाम हमले के पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं.

‘कांग्रेस का नाम पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर देना चाहिए’

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा,सिद्धारमैया, आरबी थिम्मापुर, सैफुद्दीन सोज, तारिक हमीद कर्रा और विजय वडेट्टीवार जैसे कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर असंवेदनशील बयान बाजी की. उन्होंने कहा कि इनके बयानों को देखते हुए इंडियन नेशनल कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस कर दिया जाना चाहिए.

‘बेतुके बयान दे रहे हैं कांग्रेस के नेता’

उन्होंने आगे कहा कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान के विरोध में सरकार की भूमिका को पूरा समर्थन दिया था, लेकिन कांग्रेस के कई राज्यों के नेता पहलगाम हमले पर राजनीति कर रहे हैं. निरुपम ने कहा कि आतंकवादियों का समर्थन करने वाला शर्मनाक बयान कांग्रेस नेताओं ने दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने पर्यटकों की पहचान कर, धर्म पूछकर गोलीबारी किए जाने की घटना पर कहा कि भारत में मुस्लिमों को नमाज पढ़ने नहीं दिया जाता है, सड़कों पर भीड़ होने की वजह से उन्हें नमाज पढ़ने से रोका जाता है. इसी कारण से आतंकवादियों ने हमला किया. वाड्रा इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं.

इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पाकिस्तान समर्थक भूमिका की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को क्लीन चिट मिल रही है. निरुपम ने आगे कहा कि जिस कांग्रेस की वजह से देश को आजादी मिली उसी कांग्रेस के नेता आतंकवादी हमले की घटना के बाद पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन करने वाला बयान दे रहे हैं यह अत्यंत निंदनीय है.

Advertisements
Advertisement