लोकसभा के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल में 615 लोग आतंकवाद की भेंट चढ़े, लेकिन कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई. सेना का मनोबल तोड़ा गया. ललन सिंह ने सवाल उठाया कि कांग्रेस यह बताए कि उनके शासन में कितने आतंकी हमले हुए और कैसे आतंकी मुंबई तक घुस आए.
2016 से शुरू हुई निर्णायक लड़ाई: ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा कि 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड अमेरिका में था, लेकिन कांग्रेस उसे भारत नहीं ला पाई. यह काम पीएम मोदी की सरकार ने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि भारत ने पहली बार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकल्प 2016 में लिया, जब उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों और उनके प्रशिक्षण केंद्रों को खत्म किया. 2019 में पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की गई. यह सब पीएम मोदी के संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति का नतीजा था.
पाकिस्तान की नींव हिल गई: ललन सिंह
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि वहां छुट्टियां मना रहे 26 निर्दोष लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी. पीएम मोदी ने विदेश यात्रा रद्द कर भारत लौटने का फैसला किया और इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. पाकिस्तान को ऐसा करारा जवाब दिया गया कि वह हिल गया.
उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में कहा था कि इस हमले से वो मर्माहत हैं और पाकिस्तान को इसका जवाब कल्पना से परे मिलेगा. उन्होंने अंग्रेजी में भाषण देकर दुनियाभर को संदेश दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगा. पीएम मोदी ने सेना को पूरी छूट दी और सेना ने समय तय कर कार्रवाई की.पाकिस्तान और वहां की सेना को भारी नुकसान पहुंचाया गया लेकिन एक भी पाकिस्तानी आम नागरिक को खरोंच तक नहीं आई.
ललन सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया. आज जब देश जवाब दे रहा है तो सवाल उठा रहे हैं कि आतंकी किस उद्देश्य से आए थे. क्या आतंकी बताकर आए थे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है, आने वाले समय में जनता उन्हें पूछेगी भी नहीं.
कांग्रेस को दिखाया आईना
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि अब भारत की धरती पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं होगा. पाकिस्तान के सेना प्रमुख से लेकर आका तक सब हक्का-बक्का रह गए. कांग्रेस सिर्फ वोट के लिए राजनीति करती है, जबकि मोदी जी देश के लिए राजनीति करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर का पराक्रम देखकर पाकिस्तान सकते में है, और कांग्रेस की बीमारी भी जल्द खत्म हो जाएगी.
गौरव गोगोई पर ललन सिंह का पलटवार
ललन सिंह ने गौरव गोगोई पर तंज करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सारी मिसाइलें हवा में ध्वस्त हो गईं. पूरे देश ने देखा है कि फूलझड़ी की तरह उड़ गईं. कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ. आप कितना भी भाषण दे लीजिए, कोई नहीं मानेगा. पूरे देश ने टीवी पर देखा है. इसके बाद जब भारत ने हमला शुरू किया, उनके कमांड और कंट्रोल को ध्वस्त कर दिया. 11 एयरबेस को ध्वस्त कर देने का काम हमारी वायुसेना ने किया. यह ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धि थी.
उन्होंने कहा, आपको नहीं दिखेगी यह. पाकिस्तान ने चालाकी की, नागरिक विमान का भी परिचालन किया. एक भी नागरिक विमान को खरोंच तक नहीं आई. आप बात कर रहे हैं कि क्यों रोक दिया. पहले ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम युद्ध नहीं करना चाहते. हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. दोनों देशों के डीजीएमओ ने बैठकर तय किया. पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और इसके बाद सीजफायर हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं, स्थगित हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत एक सशक्त देश है और वह अपनी रक्षा करने में समर्थ है.