हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी का जलेबी वाला बयान खूब वायरल हुआ था. राहुल गांधी के इस बयान को लेकर बीजेपी ने उनकी खिंचाई भी की थी. वहीं, अब रिजल्ट आने के बाद पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी विधायक अनिल विज ने राहुल गांधी की चुटकी ली है.
अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी की दिलचस्पी सिर्फ़ जलेबी में थी, चुनाव में नहीं… कांग्रेस को अपना चुनाव चिन्ह पंजा से बदलकर जलेबी कर लेना चाहिए. क्योंकि जनता ने कांग्रेस का जलेबी बना दिया है. हम उनकी असलियत जानते हैं और इसलिए हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि बीजेपी जीतेगी…”
राहुल गांधी ने जलेबी पर दिया था ये बयान
राहुल गांधी ने गोहाना की जनसभा में जलेबी का डिब्बा दिखाकर कहा था कि मैंने गाड़ी में जलेबी चखी और अपनी बहन प्रियंका को मैसेज भेजा कि आज मैंने जिंदगी की सबसे अच्छी जलेबी खाई है. मैं तुम्हारे लिए भी जलेबी का एक डिब्बा ला रहा हूं. फिर मैंने दीपेंदर जी और बजरंग पुनिया जी से कहा कि ये जलेबी हिंदुस्तान समेत पूरी दुनिया में जानी चाहिए.
अगर ये जलेबी देश और विदेश में जाएगी तो शायद इनकी दुकान फैक्ट्री में बदल जाए और हजारों लोगों को काम मिल जाए. मगर नरेंद्र मोदी ने छोटे दुकानदारों को चक्रव्यूह में फंसा रखा है, क्योंकि बैंक इन्हें लोन नहीं देगा, लेकिन अडानी और अंबानी को लोन दे देगा. हालात ऐसे है कि: आज हरियाणा में व्यापारियों, कारोबारियों से विदेशों से फोन कर फिरौती मांगी जा रही है और उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है.”
बीजेपी ने 48 सीटों पर दर्ज की है जीत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने जीत का दावा कर रही थी और इसकी लेकर पार्टी आश्वस्त भी थी. लेकिन 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती हुई तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली. हरियाणा चुनाव में 48 सीटों पर कब्जे करते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी निकली. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 37 सीटें ही नसीब हुई. चुनाव में हुई इस हार को लेकर बीजेपी की खूब किरकिरी भी हो रही है.