Vayam Bharat

अदिति, दिनेश और मनोज… रायबरेली में राहुल गांधी संग नजर आए कांग्रेस-सपा के बागी, कभी थे करीबी, अब हैं विरोधी

यूपी के रायबरेली से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (5 नवंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी हिस्सा में लिया. अब इसी बैठक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें राहुल गांधी के साथ योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह नजर आ रहे हैं. इस बैठक में बीजेपी की विधायक अदिति सिंह और सपा के बागी विधायक मनोज पांडे भी मौजूद थे.

Advertisement

गौरतलब हो कि दिनेश प्रताप सिंह पहले कांग्रेस में थे और राहुल गांधी-प्रियंका वाड्रा के करीबी लोगों में गिने जाते थे. कांग्रेस से ही दिनेश सिंह एमएलसी चुने गए थे. लेकिन बाद में उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और वो बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में आने के बाद दिनेश सिंह अक्सर गांधी परिवार पर तीखे हमले करते रहते हैं. वह दो बार बीजेपी के टिकट पर रायबरेली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पहली बार सोनिया गांधी के खिलाफ और दूसरी बार राहुल गांधी के खिलाफ. हालांकि, दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

वहीं, रायबरेली सदर सीट से बीजेपी की विधायक अदिति सिंह भी पहले कांग्रेस में थीं और कांग्रेस के टिकट पर ही विधायक चुनी गई थीं. लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी जॉइन कर ली. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर आरोप लगाए थे. जबकि, सपा के बागी विधायक मनोज पांडे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बीजेपी में शामिल हुए थे. वह तीन बार से सपा के टिकट पर ऊंचाहार से विधायक हैं.

क्या होती है दिशा कमेटी की बैठक?

आपको बता दें कि दिशा कमेटी की बैठकों की खासियत यह है कि इनमें सभी विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की भागीदारी होती है और अध्यक्षता क्षेत्र के सांसद द्वारा की जाती है. इस वक्त राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सांसद हैं, इसलिए उनकी अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें जिले के अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.

बैठक के बाद मंत्री दिनेश सिंह का राहुल पर हमला

इस बैठक के बाद यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. दिनेश सिंह ने लिखा- “रायबरेली के लोगों के लिए एक रात तो गुजारिए रायबरेली में रायबरेली के राहुल जी.” इसके साथ ही मंत्री ने एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें लिखा है- “रायबरेली के राहुल जी…6 माह में सिर्फ 5 घंटे तो पांच साल में 50 घंटे…मतलब 5 साल में कुल 2 दिन.”

Advertisements