BSP प्रमुख मायावती ने पहलगाम हमले पर कांग्रेस और सपा के रुख को लेकर हमला बोलते हुए दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘राजनीतिक दलों को हलमे की आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी के जरिए घिनौनी राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इस वक्त सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होने चाहिए.’
मायावती ने पहलगाम हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए, ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए, क्योंकि इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है जो देशहित में ठीक नहीं.’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यूपी की पूर्व सीएम ने एक अन्य एक्स पोस्ट में सपा-कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए लिखा, साथ ही इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए. खासकर सपा व कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना बीएसपी इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है.
दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया था. जिसमें पीएम का चेहरा और हाथ नहीं था और सिर गायब था. साथ ही इस पोस्ट में लिखा, जवाबदेही के समय गायब हो जाते हैं. वहीं, पार्टी के अंदर असंतोष के बाद इस विवादास्पद पोस्ट को एक्स हैंडल से हटा दिया. सूत्रों ने ये भी बताया कि इस एक्स पोस्ट से कांग्रेस आलाकमान नाराज हो गए थे, जिसके बाद इस पोस्ट को एक्स हैंडल से हटा दिया गया.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जिसमें 26 सैलानियों की मौत हो गई और कई पर्यटक घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन को तेज कर दिया है.