Vayam Bharat

लोकसभा-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने खर्च किए 585 करोड़ रुपये, फंड की कमी होने का किया था दावा

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जिस कांग्रेस ने नकदी की कमी होने का दावा किया था, उसने निर्वाचन आयोग को बताया है कि संसदीय चुनावों और उसके साथ हुए राज्य विधानसभा चुनावों पर लगभग 585 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसका लगभग 70 प्रतिशत पैसा मीडिया अभियानों और विज्ञापनों पर खर्च किया गया.

Advertisement

आम चुनाव और आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम के विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव व्यय रिपोर्ट में कांग्रेस ने कहा कि उसने विज्ञापनों और मीडिया में प्रचार अभियान पर 410 करोड़ रुपये तथा सोशल मीडिया, ऐप और अन्य माध्यमों से डिजिटल प्रचार अभियानों पर लगभग 46 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

स्टार प्रचारकों की हवाई यात्रा पर 105 करोड़ खर्च

पार्टी ने चुनाव आयोग को यह भी बताया कि उसने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने स्टार प्रचारकों की हवाई यात्राओं पर लगभग 105 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य नेता शामिल हैं.

कांग्रेस ने राहुल गांधी और कुछ अन्य सहित अपने प्रमुख लोकसभा उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए 11.20 करोड़ रुपये का एकमुश्त भुगतान भी किया. पार्टी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर, बैनर, होर्डिंग और अन्य प्रचार सामग्री की छपाई पर कुल 68.62 करोड़ रुपये खर्च किए.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के समय कांग्रेस के पास विभिन्न जमा राशि के रूप में कुल 170 करोड़ रुपये थे. पार्टी को 13.76 करोड़ रुपये नकदी जमा समेत विभिन्न रूपों में सकल प्राप्तियों के रूप में 539.37 करोड़ रुपये प्राप्त हुए.

खातों पर लगी थी रोक

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले धन की कमी का जिक्र किया था क्योंकि पिछले वर्षों के आयकर रिटर्न के विवादों को लेकर आयकर विभाग ने पार्टी के कुछ बैंक खातों पर रोक लगा दी थी. हालांकि, मामला अदालत में पहुंचने के बाद खातों पर से रोक हटा दी गई.

कांग्रेस ने आम चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से 99 सीटें जीतीं और मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी. भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी.

Advertisements