Vayam Bharat

कांग्रेस प्रवक्ता ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘पार्टी गई तेल लेने’, यह है पूरा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमीनूल सूरी ने पार्टी के इंदौर कार्यालय गांधी भवन में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रवक्ता ने भी बात केवल पार्टी के फोरम पर रखने के बजाय खुला पत्र जारी कर दिया है. एक्स हैंडल पर पत्र डालकर उन्होंने शीर्षक दिया है- पार्टी गई तेल लेने.

Advertisement

बता दें कि कुछ वर्ष पहले राऊ से चुनाव लड़ रहे जीतू पटवारी का एक वीडियो बड़ा चर्चित हुआ था, जब उन्होंने मतदाता से वोट की अपील करते हुए कह दिया था कि पार्टी गई तेल लेने, आप तो मुझे देखकर वोट दो.

पटवारी के इसी डायलाग को अब प्रदेश प्रवक्ता सूरी ने पत्र में तंज की तरह उपयोग किया है. उन्होंने तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा इंदौर में कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का सिर शर्म से झुक गया है.

किसी कांग्रेसी की हिम्मत नहीं हुई की मंत्री से सवाल करे

गांधी भवन में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का पलकें बिछाकर जो स्वागत किया गया, इससे फिर सिद्ध हुआ कि पार्टी गई तेल लेने. यह वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने गंदी राजनीति खेलते हुए बलपूर्वक कांग्रेस प्रत्याशी का फार्म उठवाया लेकिन कांग्रेस कार्यालय में मौजूद किसी कांग्रेसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनसे पलटकर पूछ ले कि आपने जो गंदी राजनीति की, उसका क्या?

दो दिन में दूसरा विरोध

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपने ही क्षेत्र इंदौर से दो दिन में विरोध का दूसरा झटका सहना पड़ा है. सोमवार को उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने पटवारी के खिलाफ पत्रकार वार्ता की थी. अब प्रवक्ता ने विजयवर्गीय का स्वागत करवाने पर सार्वजनिक आलोचना का तीर छोड़ दिया है.

 

Advertisements