सहारनपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय: पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान, पीएम मोदी और भाजपा पर साधा निशाना

Uttar Pradesh: सहारनपुर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज सहारनपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद से मुलाकात की और उन्हें ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “आज मैं अपने साथी, मजबूत सांसद इमरान मसूद के घर आया हूं. उन्हें ईद-उल-अजहा की बधाई दी है. देश में खुशहाली बनी रहे, यही हमारी कामना है.”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी और जो भी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव जीतकर आएंगे, उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा. अजय राय ने स्पष्ट किया कि पंचायत चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी, किसी गठबंधन के तहत नहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य कार्यकारिणी का गठन भी जल्द ही किया जाएगा. कांग्रेस की लंबे समय तक कमजोर स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरे बगल में ही मजबूत सांसद बैठे हैं. यह जो ‘सुखा’ था, वह अब खत्म हो रहा है. कितने सालों बाद सहारनपुर से कांग्रेस का सांसद बना है. यह दिखाता है कि कार्यकर्ताओं का मनोबल अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुका है.

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा, “बनारस में मोदी जी को साथ राउंड हारने पड़े, जबकि पूरी सरकारी मशीनरी, संसाधन, और कई मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, राज्यपाल तक लगाए गए थे। बावजूद इसके उनकी स्थिति खराब रही। यह कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “केशव मौर्य को पहले अपनी ही विधानसभा से सीख लेनी चाहिए. डिप्टी सीएम रहते हुए वे सिराथू से हार गए और उन्हें हरवाया भी योगी आदित्यनाथ जी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी ज़मीन से जुड़े नेता हैं. वे बिहार में दशरथ मांझी के घर गए, उनके परिवार से मुलाकात की.

उन्होंने दिखाया कि भाजपा और आरएसएस को देश से हटाने का संकल्प पूरा करेंगे।संसद सत्र बुलाने की मांग पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई दलों ने सत्र बुलाने की माँग की है ताकि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हो सके, लेकिन सरकार इससे भाग रही है. उन्होंने कहा, “यह देश के लिए, राष्ट्रीय हित में जरूरी लड़ाई है. कांग्रेस हर उस जगह खड़ी होगी, जहाँ देशहित से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे.”

उन्होंने अयोध्या प्रसाद घोटाले का जिक्र करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला और कहा कि गुजरात के व्यापारियों और ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया जा रहा है, जबकि जनता परेशान है.

 

Advertisements