यूडी मिंज के विवादित बयान पर कांग्रेस घिरी, भाजपा ने की माफी की मांग…

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की स्थिति में भारत की हार की बात कहकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया है. यूडी मिंज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “यदि भारत पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करता है, तो भारत की हार सुनिश्चित है.”

Advertisement

उनके इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस से अपने नेता के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

देशद्रोह के आरोप में घिरे यूडी मिंज

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मिंज के बयान को देशद्रोही करार देते हुए कहा, कांग्रेस नेताओं की जुबान से उनके दिल की बात सामने आ गई है. यह बयान देश के नागरिकों का मनोबल तोड़ने वाला है. कांग्रेस को तत्काल यूडी मिंज के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि मिंज का बयान राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है और यह देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास है. अरुण साव ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया कि क्या वे अपने नेता के इस बयान का समर्थन करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक समुदाय भारत के समर्थन में खड़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ पूरी दुनिया भारत के साथ है. ऐसे समय में देश के भीतर से इस तरह के बयान निंदनीय हैं.

प्रशासनिक सुधारों पर जोर

इस बीच, अरुण साव ने राज्य की प्रशासनिक गतिविधियों की भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं. इन बैठकों का उद्देश्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना है. आगामी समीक्षा बैठक में नगरीय प्रशासन और अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति पर चर्चा होगी.

Advertisements