ED की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस:कोंडागांव में जलाया पुतला; मरकाम बोले- नेताओं को डराने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग

कोंडागांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई और बिजली दरों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाली। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए।

Advertisement

कांग्रेस ने दहीकोंगा स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने भाजपा और ईडी के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने ईडी का पुतला दहन भी किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध है।

कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए ईडी का दुरुपयोग

प्रदर्शनकारियों ने बिजली बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी का विरोध किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में नियमित बिजली कटौती का मुद्दा भी उठाया। मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है

ED की कार्रवाई नहीं रुकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन में कोंडागांव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने बिजली दरों में कटौती नहीं की और ईडी की कार्रवाई नहीं रोकी, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

चैतन्य बघेल पर हैं ये आरोप

बता दें कि भिलाई से ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया है। चैतन्य पर शराब घोटाले में बड़ा हिस्सा लेने, कोल लेवी मामले में संलिप्ता, महादेव ऐप मामले में संलिप्ता, पैसों को हलावा के जरिए से मनी लॉन्ड्रिंग कराने का आरोप है।

Advertisements