प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है. इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई. इसी कड़ी में दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की तो वहीं कांग्रेंस पर जमकर निशाना साधा.
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा ‘ राहुल बाबा ने अभी-अभी अपनी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ शुरू की है. आज मैं इस मंच पर देश की जनता को ये बताने आया हूि कि वो इन लोगों को पहचानें. ये लोग चाहते हैं कि घुसपैठिए हमारी मतदाता सूची में बने रहें क्योंकि इन्हें भारत की जनता पर भरोसा नहीं है और ये घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं. बीजेपी SIR और मतदाता सूची साफ़ करने के अभियान का समर्थन करती है’.
वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा जिस व्यक्ति का भारत के प्रति संकल्प पूरे देश को ऊर्जा देता है, जिसके गरीब कल्याण के संकल्प ने देश के 7000 से अधिक गरीबों को घर, बिजली, शुद्ध पानी, शौचालय, गैस सिलेंडर, प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज और 5 लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं, उस व्यक्ति के लिए बीजेपी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण की चिंता करने की एक नई परंपरा शुरू की है.
‘आज हर कोई पीएम की लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहा’
गृह मंत्री ने कहा कि आज देश का प्रत्येक नागरिक और विश्व भर में फैले भारतीय, पीएम मोदी की दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और राष्ट्र के प्रति उनकी दीर्घकालीन सेवा के लिए ईश्वर से हृदयपूर्वक प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का जीवन वैभव और व्यक्तित्व का रोम-रोम भारत माता की सेवा में समर्पित है, उनके जन्मदिन को ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि 11 वर्षों से पूरा भारत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह ‘सेवा पखवाड़ा’ मना रहा है.
‘सालों से अटके कामों को पीएम ने पल भर में हल किया’
अमित शाह ने कहा कि चाहे देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो और अंत में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब देना हो, पीएम मोदी ने यह सब किया है. उन्होंने कहा ‘सालों से हम सभी चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने.राहुल बाबा बीजेपी का मजाक उड़ाते थे, कहते थे, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे क्योंकि तारीख नहीं बताएंगे’. मंदिर बन गया है, राम लला स्थापित हो गए हैं और आज पूरी दुनिया में लोग खुशी मना रहे हैं’. उन्होंने आगे कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हो या सोमनाथ मंदिर को सोने से फिर से बनाने का काम शुरू करना, ऐसे हर मुद्दे जो सालों से अटके हुए थे, पीएम मोदी ने उन्हें पल भर में हल कर दिया और देश के लोगों का विश्वास बढ़ाया.
‘देश के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘वर्षों से बीजेपी के कार्यकर्ता अनुच्छेद 370 को हटाने की इच्छा रखते थे. हमारी आवाज बुलंद थी, लेकिन हम यह भी सोचते थे कि यह कैसे संभव होगा. देश ने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री चुना और अनुच्छेद 370 को समाप्त किया. वर्षों तक मोदी के नेतृत्व में काम करते हुए मैंने देखा है कि वह देश के एकमात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली. इसी वजह से मनमोहन सिंह जिस 11वें स्थान की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ गए थे, वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली वालों, तैयार रहो, 2027 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके होंगे’.
’17 सितंबर को 17 जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ’
इसके आगे शाह ने कहा पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी की एक टीम बैठी जिसमें इसको लेकर चर्चा हुआ कि कैसे पीएम का जन्मदिन मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया कि जिसका जीवन सेवा के लिए हो तो उसके लिए सेवा पखवाड़ा मनाया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य से लेकर ग्राम पंचायत तक सफाई से लेकर गरीबों के कल्याण की योजनाओं की शुरुआत करते हैं. मंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को 17 जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया.
गृह मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त अनाज से लेकर 5 लाख स्वास्थ्य सेवा दिया. 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाए. उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा के कटौती की शुरुआत पीएम ने की. शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने सरकारों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया लेकिन पहले की सरकारों ने भेदभाव किया.
‘भारत में बनी चीजें ही खरीदें, बाहर की नहीं’
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा ‘दिल्ली वालों, दिवाली और नवरात्रि जल्द ही आने वाले हैं. आप जो भी इस्तेमाल करते हैं, उस पर अब 28% और 18% की बजाय 0% और 5% GST लगेगा. मैं दिल्ली की माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि घर पर हावी रहें और 22 सितंबर से अधिक से अधिक खरीदारी शुरू करें. खुलकर खरीदारी करें, लेकिन केवल भारत में बनी चीजें ही खरीदें, बाहर की नहीं. समय आ गया है कि भारत का प्रत्येक नागरिक केवल वही खरीदने का संकल्प ले जो हमारे देश में बना है. स्वदेशी को बढ़ावा देना हमारा स्वभाव बनना चाहिए. तभी समृद्ध भारत का संकल्प पूरा होगा’.